केंद्र से 19 संस्थानों को कैंसर पर काम करने की मिली मंजूरी

रांची:  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने कहा है कि सरकार सभी जिलों में नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ नॉन कम्युनिकेबल डिजीज के तहत कैंसर केंद्र को मजबूत करेगी.

अब तक देश के 753 जिलों में कैंसर केंद्र का गठन किया जा चुका है  और उसके उपचार सभी अस्पतालों में मदद मुहैया करायी जा रही है. डॉ पवार शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी दी. डॉ पवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने 19 राज्यों में कैंसर संस्थान के गठन की मंजूरी दी है.

इसमें पटना स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, रांची में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भी शामिल है.

मंत्रालय के अनुसार कैंसर की जांच और इलाज की व्यवस्था जिला अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, केंद्रीय संस्थानों जैसे एम्स और निजी अस्पतालों में उपलब्ध है. बिहार के 38, झारखंड के 24, दिल्ली के 11, आंध्र प्रदेश के 26, पश्चिम बंगाल के 27 जिलों में कैंसर की जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है.

Share with family and friends: