सर हम आ रहे हैं Surrender करने, कुर्की मत कीजिये, यौन शोषण के आरोपी ने…

Surrender

दरभंगा: दरभंगा में दुष्कर्म के एक आरोपी के घर पुलिस दल बल के साथ कुर्की जब्ती करने पहुंची ही थी कि आरोपी ने थानाध्यक्ष को फोन कर कहा कि सर मेरे घर की कुर्की मत करिये मैं सरेंडर करने आ रहा हूं। पूरा मामला दरभंगा के लहेरियासराय की है जहां दुष्कर्म के आरोपी एक पैथोलॉजी होम के मालिक के घर की कुर्की टल गई। पैथोलॉजी लैब के मालिक पर आरोप है कि उसने अपने पैथोलॉजी लैब में एक स्टाफ को अपनी पत्नी बना कर दो वर्षों तक रखा और फिर गर्भवती होने पर गर्भपात करवा कर नौकरी से निकाल दिया।

यौन शोषण के मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी लेकिन वह पुलिस की पकड़ से बाहर था। अंत में पुलिस ने कोर्ट से कुर्की का आदेश लेकर उसके घर पहुंची और कुर्की करने ही वाली थी कि आरोपी विजय यादव ने थानाध्यक्ष को फोन कर कहा कि सर तीन घंटे की मोहलत दीजिये और मेरे घर की कुर्की मत करिये, मैं सरेंडर करने दरभंगा आ रहा हूँ।

आरोपी की बात सुन कुछ देर के लिए थानाध्यक्ष भी सकते में आ गए लेकिन फिर उन्होंने कहा कि जहां भी हो वहां नजदीकी थाना में सरेंडर कर दो और थानाध्यक्ष से मेरी बात करवाओ। फिर आरोपी ने पटना के कोतवाली थाना में जा कर सरेंडर किया और कोतवाली थाना के थानाध्यक्ष की पुष्टि के बाद उसके घर की कुर्की टाल दी गई।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    ऐसी घटनाओं की News आते रहती है, ये क्या बोल गए मांझी…

Surrender Surrender Surrender

Surrender

Share with family and friends: