मैट्रिक रिजल्ट में इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की 19 छात्राएं टॉप 10 में, मनीष जायसवाल ने दी शुभकामनाएं

इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय

हजारीबाग: इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय – झारखंड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। हजारीबाग ने इस साल पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसमें शीर्ष 10 में 19 छात्राएं इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की है। छात्राओं के इस प्रदर्शन पर बीजेपी सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने हर्ष व्यक्त किया है और बच्चियों के उज्वल भविष्य की कामना की है।

मैट्रिक रिजल्ट में इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय का जलवा

जानकारी के अनुसार, कुल 72 छात्राओं ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा इस विद्यालय से दी थी, जिनमें सभी छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश में टॉप ज्योत्सना ज्योति ने किया है, जिन्होंने 99.3 प्रतिशत अंक हासिल किया है। दूसरे स्थान पर सना संजूरी है, जिन्होंने 98.6 अंक लाया है। तथा संयुक्त रूप से पूरे राज्य में तीसरे स्थान पर करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या, जिन्होंने 98.4 % अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

22Scope News

ज्योत्सना गुप्ता चतरा जिला की, सना संजुरी लोहरदग्गा, करिश्मा कुमारी धनबाद और सृष्टि सौम्या मूल रूप से हजारीबाग की रहने वाली है। उनका परिवार वर्तमान समय में बिहार शरीफ में रह रहा है। वहीं परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यालय उत्साह है।

हजारीबाग से शशांक शेखर

Share with family and friends: