1932 खतियान अभी तक नहीं हुआ लागू- लोबिन हेंब्रम

जिसके पास खतियान है उसे ही मिलेगी नौकरी

पाकुड़ : 1932 खतियान- केकेएम कॉलेज में आयोजित सोहराय महापर्व में शामिल हुए मुख्य अतिथि बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने झारखंड सरकार पर निशाना साधा. विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि सरकार बनने से पहले जो वादा किया गया था वो भूल गयी. उसी को याद दिलाने का काम हम कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि 1932 खतियान राज्य में अभी तक लागू नहीं हुआ, और हेमंत सरकार खतियानी जोहार यात्रा पर निकली है. उन्होंने कहा कि जिसकी हाथ में खतियान है उन्हें ही थर्ड एवं 4 ग्रेड की नौकरी मिलेगी.

1932 खतियान: 22वां सोहराय मिलन समारोह का आयोजन

केकेएम कॉलेज प्रांगण में 22वां सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सोहराय मिलन समारोह में मुख्य अतिथि बोरिया बिधायक लोबिन हेंब्रम ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काट कर कार्यक्रम को शुभारम्भ किया. आदिवासी रीति-रिवाज से पूजा अर्चना की गई.

1932 खतियान: मंदर के थाप पर थिरके विधायक लोबिन हेंब्रम

आदिवासी छात्र छात्राओं द्वारा विधायक लोबिन हेंब्रम का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं विधायक लोबिन हेंब्रम अपने संबोधन में कहा कि सोहराय भाई बहनों का पर्व है. यह सबसे बड़ा त्यौहार है. उसके बाद विधायक सहित सभी लोग मंदर के थाप पर खूब थिरके.

रिपोर्ट: संजय

Share with family and friends: