Kishanganj: SIS कैश वैन से 2.3 करोड़ की लूट, बंगाल सीमा के पास की घटना

बंदूक की नोंक पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

किशनगंज : SIS कैश वैन से अपराधियों ने 2.3 करोड़ रुपए की लूट हुई है.

यह घटना बिहार बंगाल सीमा के समीप की है. पश्चिम बंगाल के चाकुलिया थाना अंतर्गत रामपुर के

समीप राष्ट्रीय राज मार्ग 27 पर बंदूक की नोंक पर

एसआईएस कैश वैन से दो करोड़ तीन लाख रुपये लूटा गया.

sis vin arrest 22Scope News

घटना के बारे बताया जाता है कि किशनगंज स्टेट बैंक मुख्य ब्रांच से कुल दो करोड़ चालीस लाख रुपये लेकर,

एसआईएस के दो कैश अधिकारी दो गन मैन के साथ

कैश वैन पर सवार होकर एटीएम में रुपये डालने निकले थे,

जहां पश्चिम पाली स्थित एटीएम मशीन में कैश डालकर खगड़ा बीएसएफ कैंप के

समीप एटीएम मशीन में एसआईएस के दोनों कैश अधिकारी विनय कुमार मंडल और

दशरथ राउत एटीएम मशीन में पैसे डाल रहे थे. जहां पर सुरक्षा का जिम्मा गन मैन सुल्तान पर था.

sis vin arrest1 22Scope News

SIS कैश वैन: ऐसे दिया घटना को अंजाम

वही दूसरा गन मैन मुहम्मद गुलजार हुसैन और ड्राइवर जमील अख्तर रुपये से भरी कैश वैन लेकर डीजल भरवाने बंगाल के रामपुर स्थित पैट्रोल पंप के लिए निकले थे कि पेट्रोल पंप के नज़दीक राष्ट्रीय राज मार्क पर उन्हें जीपीएस चेक करने का हवाला देकर कैश वैन रोकने का इशारा किया. इसके बाद हथियार से लैश चार की संख्या में अपराधियों ने रिवाल्वर की नोंक पर कैश वैन का सारा रुपये लूट लिया. एक स्कार्पियो में सवार होकर भाग निकले. बताया जाता है कि एसबीआई ब्रांच से कुल दो करोड़ चालीस लाख रुपये निकाले थे, जिसमें से दो एटीएम में अधिकारियों के द्वारा 37 लाख रुपये डाल दिया गया था. बाकी दो करोड़ तीन लाख रुपये कैश वैन में थी, जिसे अपराधियों ने लूट लिया.

SIS कैश वैन: सूचना के बाद भी नहीं पहुंची बंगाल पुलिस

घटना की सूचना के बाद किशनगंज पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. लेकिन घटना स्थल बंगाल की सीमा होने से बंगाल पुलिस को किशनगंज पुलिस के द्वारा सूचना दी गई, लेकिन मौके पर बंगाल पुलिस नहीं पहुंची.

SIS कैश वैन: एसआईएस के पांचों कर्मियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

कैश वैन के चालक और गन मैन इसे लूट की घटना बताने में जुटी है. जबकि किशनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इस घटना को एसआईएस के कर्मी, गन मैन और चालक की आपस में मिलीभगत से सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देने की योजना बता रहे है. किशनगंज पुलिस एसआईएस के पांचों कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ ने दावा किया है कि एसआईएस के कर्मी की आपस में मिलीभगत कर लूट की घटना को अंजाम दिया है. मामले की अनुसंधान की जा रही है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर राज पर से पर्दा उठा उठा देगी.

रिपोर्ट: शबनम खान

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img