रांची: अगस्त से बिजली व्यवस्था बदल जाएगी। लगभग ढ़ाई लाख लोग अपने मोबोई से बिजली मीटर रिचार्ज करेगें। शहर में ढाई लाख स्मार्ट मीटर एक अगस्त से प्रीपेड मोड पर काम करना शुरू कर देंगे।
अब बिजली बिल के लिए लंबी लाइन लगने के झंझट से लोगों को आजादी मिलेगी। यह जानकारी झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के आइटी जीएम संजय सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि शहर में पहले से 18 हजार स्मार्ट मीटर प्रीपेड मोड पर काम कर रहे हैं, अब और ढ़ाई लाख स्मार्ट मीटर भी अगस्त से प्रीपेड मोड पर काम करना शुरू कर देंगे।
वहीं, शहर में कुल 3.50 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य लिया गया है। जिसे 2025 के अंत तक पूरा करना है। वहीं, स्मार्ट मीटर प्रीपेड होने पर इसका असर ऊर्जा मित्रों की जिंदगी पर सीधा पड़ेगा। शहर में लगभग 475 ऊर्जा मित्र है, जिसमें 70 प्रतिशत ऊर्जा मित्र बेरोगजार हो जाएंगे। लोग खुद मीटर रिचार्ज कर सकेंगे।