मझौलिया (पश्चिम चंपारण) : मझौलिया पुलिस ने रेड छापेमारी में दो साइबर क्राइम के अभियुक्त को तीन एंड्राइड मोबाइल, चार विभिन्न बैंकों के एटीएम और 36 हजार रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने दी।
उन्होंने बताया कि मझौलिया थाना के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त इम्तेयाज आलम और शाहिद आलम दोनों साकिन जौकटिया के पास से तीन एंड्राइड मोबाइल, चार विभिन्न बैंकों के एटीएम, 36 हजार रूपए नगद और एक आधार कार्ड व पैसा निकला गया। तीन पर्ची भी बरामद हुआ है। इन दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी सेंट्रल बैंक एटीएम अहवर शेख से हुई है। इन दोनों साइबर क्राइम के अभियुक्तों को मेडिकल जांच उपरांत न्याय की रियासत में भेज दिया गया।
राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट