वैशाली: बिहार में भले शराबबंदी है लेकिन बिहार में अवैध शराब के कारोबार और सेवन का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच अक्सर बिहार में अवैध रूप से तस्करी किये जा रहे जहरीली शराब की वजह से मौत होने की भी खबरें आती है। ताजा मामला बिहार के वैशाली की है जहां जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
मामला वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मंझौली गांव की है। मामले में परिजनों ने बताया कि बीती शाम चार दोस्तों ने शराब पार्टी की और कुछ देर बाद सभी की तबियत बिगड़ने लगी। सभी को पटना के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें आँखों से दिखाई भी नहीं दे रही है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इलाके का सबसे बड़ा शराब माफिया जितेंद्र सिंह कई वर्षों से स्थानीय थाना की पुलिस और उत्पाद विभाग की मिली भगत से शराब का कारोबार करता है। वह कई बार जेल भी जा चुका है। मृतकों ने उसी का शराब पिया था और दो लोगो की मौत हो गई जबकि दो अन्य जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर हाल बुरा है। हालांकि अभी जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों की प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Pandit Rajkumar Shukla की 149वीं जयंती मनाई गई, भारत रत्न की मांग…
चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Vaishali Vaishali Vaishali
Vaishali