नेपाल में हुए बस हादसे में 2 की मौत, परिजनों में मची चीख पुकार

नेपाल में हुए बस हादसे में 2 की मौत, परिजनों में मची चीख पुकार

मझौलिया : नेपाल में हुए बस हादसे में लापता मझौलिया प्रखंड के सेनुरिया वार्ड नंबर-9 निवासी सुनील साह और बहुअरवा निवासी नीरज कुमार का पुआल का पुतला बनाकर अंतिम संस्कार किया गया। खबर के मुताबिक, नेपाल के चितवन जिले के नारायण घाट मुगलिंग मार्ग में यात्रियों से भारी दो बसे त्रिशूली नदी में बह गई। इसी दरमियान मझौलिया के सेनुरिया पंचायत निवासी सुनील साह और बहुअरवा निवासी नीरज कुमार मेहनत मजदूरी करने बीरगंज से काठमांडू एंजेल बस से जा रहे थे उसी क्रम में नेपाल के त्रिशुली नदी में बस हादसा हो गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। काफी खोजबीन के बाद मृतक सुनील साह और नीरज के परिजनों के द्वारा पांचवे दिन पुआल का पुतला बनाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मृतक सुनील साह की मां मुसमात भगरती देवी एंवम मृतक नीरज कुमार की मां अलका देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि मेरा बेटा काठमांडू के नेपाल में फल बेचने का काम करता था तथा पूरे परिवार का भरण पोषण करता था।

यह भी पढ़े : मझौलिया गोदाम से समय पर राशन नहीं मिलने को लेकर लोगों का प्रदर्शन

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share with family and friends: