रांची. चाईबासा, बोकारो, रांची और कोडरमा में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित ब्लड चढ़ाने, झारखंड के प्रधान सचिव स्वास्थ्य के फरमान ब्लड रिप्लेसमेंट बंद करने एवं रक्तदान आयोजकों को हतोत्साहित करने सहित निजी ब्लड बैंकों को प्रोत्साहित करने के ख़िलाफ झारखंड थैलेसीमिया परिजनों, रक्तदान संगठन, रक्तदान आयोजकों, रक्तवीर एवं सामाजिक चिंतकों का 2 घण्टे का मौन धरना महात्मा गांधी स्मारक “बापू वाटिका” मोराबादी रांची में आयोजित हुआ।
धरने में शहरी रांची एवं ग्रामीण रांची समेत खूंटी, लोहरदगा, रामगढ़,बोकारो के परिजन शामिल थे। धरने की अध्यक्षता दिव्यंजनों के विशेष शिक्षक सह रक्तवीर पॉवेल कुमार एवं झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन के संयोजक पीड़ित के परिजन संजय टोप्पो ने की। जबकि संचालन झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी के राज्य संयोजक, लहू बोलेगा रक्तदान संगठन रांची एवं झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन के संस्थापक रक्तवीर नदीम खान ने किया।
कार्यक्रम में थैलेसीमिया पीड़ितों, परिजनों, रक्तदान संगठनों, रक्तदान आयोजकों, रक्तवीर एवं धरने की मांगों के समर्थन में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के हमशक्ल झारखंड के अमिताभ बच्चन, भाकपा माले के वरिष्ठ नेता आर.एन. सिंह, आदिवासी अधिकार मंच झारखंड के राज्य संयोजक सुखनाथ लोहरा, कुड़मी संस्कृति विकास समिति, झाड़खंड अध्यक्ष सह कोल्हान प्रभारी राज्य रक्तदान कॉर्डिनेशन कमेटी के रक्तवीर सपन कुमार महतो, पर्यवरण पर कार्यरत रंजीत साहू, झारखंड आदिवासी अधिकार संघर्ष मोर्चा के सुदामा खालखो, झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के नेता भीम साहू, लहू बोलेगा के रक्तवीर इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास,मो बब्बर, मो मोजाहिद, आरटीआई एक्टिविस्ट अकरम राशिद, पत्रकार बुलंद अख़्तर, झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन की संयोजक देवकी देवी, सह संयोजक पुनिया उरांव, पुष्पा खालखो, रीना कच्छप, मोना सिंह, तरन्नुम, माजिदा ख़ातून, ज़िलानी अंसारी, सलमान अंसारी, ब्रिजेश कुमार, सिमी लत्ता एवं पीड़ित बच्चों में साक्षी सिंह, लकी कुमारी, अनीस टोप्पो, मो इरफ़ान अंसारी, तौफीक अंसारी, वैस अंसारी, अरमान अंसारी शामिल थे।




































