हसपुरा (औरंगाबाद) : हसपुरा थाना क्षेत्र के सिहाड़ी स्थित उप डाकघर में शुक्रवार को दोपहर को दिनदहाड़े बाइक पर सवार हथियार से लैस बदमाशों ने विधि-व्यवस्था को धता बताते हुए दो लाख 56 हजार रुपए लूट ली। दिनदहाड़े डाकघर में लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। सभी आसानी से फरार हो गए। दो मोटरसाइकिल पर सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अंबरीष कुमार राहुल, एसडीपीओ कुमार ऋषि राज व हसपुरा थाना एसआई पवन कुमार दलबल के साथ पहुंची और लूटपाट का निरीक्षण किया।
Highlights
अपराधियों की पहचान करने के लिए CCTV फुटेज की हो रही है जांच
उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आसपास के क्षेत्र में भी छापेमारी की जा रही है जो जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अगल बगल के दुकानदारों से पूछताछ किया। किसी को कुछ पता नही चल सका। घटनास्थल पर डीआईयु औरंगाबाद की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। बताया गया कि पुलिस जांच में जूटी है। फिलहाल अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है।
पराधी पिस्तौल के साथ उप डाकघर के अंदर घुसे
बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर अपराधी पिस्तौल के साथ उप डाकघर के अंदर घुसे। सभी के चेहरे ढका हुआ था। एक अपराधी गेट पर निगरानी कर रहा था। बाकी हथियार के बल पर उप डाकपाल रवि रंजन कुमार, सिहाड़ी पोस्टमैन राजेंद्र साव, अंगराही पोस्टमैन दीपू कुमार और कोइलवां पोस्टमैन चंदन कुमार पर रिवाल्वर तान दिया और सभी डर गए। ट्रेजरी का चाभी मांगा और सभी को एक रूम में बंधक बना लिया।
यह भी देखें :
विभागीय इंस्पेक्टर उपडाकघर पहुंच कर मामले की ली जानकारी
इस दौरान उप डाकपाल व पोस्टमैन के साथ मारपीट भी किया। विभाग का 2,43,884 रुपए, उप डाकपाल रविरंजन के पास से सात हजार रुपए व मखरा के महिला ग्राहक रूबी देवी के जमा के लिए उप डाकपाल को दिया गया। छह हजार रुपए लूट लिए। इसके साथ मे डाकघर में रखा आयरन चेस्ट भी ले गए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी सशस्त्र अपराधी बाइक पर सवार होकर आसानी से भाग निकले। घटना के बाद विभागीय इंस्पेक्टर उपडाकघर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था बढाने की मांग की है।