मुंगेर : वासुदेवपुर थाना अंतर्गत 11 सौ लीटर विदेशी शराब के साथ वार्ड पार्षद के पुत्र सहित दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल मुंगेर एसपी को गुप्त सूचना मिली कि वासुदेवपुर थाना क्षेत्र में शराब तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जा रही है और सोमवार को शराब की खेप आने वाली है। सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर वासुदेवपुर थाना पुलिस द्वारा रेकी की गयी। पुलिस ने मालवाहक वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में शराब के कार्टून बरामद हुए। वहीं बाइक से रेकी कर ले जा रहे तस्कर वार्ड पार्षद के पुत्र बिट्टू यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
एसपी जग्गुनाथ रेडडी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वासुदेवपुर पुलिस के एक मालवाहक गाड़ी से 11 सौ लीटर विदेशी शराब बरामद किया है साथ ही एक मालवाहक वाहन, एक बाइक सहित दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग झारखंड से शराब लाकर मुंगेर में ही खेपने कि तैयारी थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर बिट्टू पूर्व में भी शराब कारोबार के मामले में लिप्त रहा है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।