मधेपुरा : मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक पर रखे 425 कार्टून यानी 3792 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुआ। एक ट्रक और पिकप वैन भी जब्त किया गया है। दरअसल, मधेपुरा जिला के मुरलीगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक पर विदेशी शराब की बड़ी खेप जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में आ रहा है। इसके बाद पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
वहीं इस मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने आज मुरलीगंज थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर मीडिया को दी। एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरलीगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब तस्करी का खेल चल रहा है। गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित किए गए विशेष टीम के द्वारा इस मामले की वैज्ञानिक अनुसंधान की जा रही थी और अनुसंधान के दौरान बड़े शराब सिंडिकेट का पता लगाया गया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा इस सिंडिकेट के गिरोह को दबोचने के लिए जाल बिछाया गया।
साथ ही शुक्रवार की देर रात को खबर मिली कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी पंचायत स्थित डिंपल शाह के इट भट्ठा के समीप शराब की खेप लेकर एक ट्रक पहुंचा है जहां से विभिन्न जगहों पर इस शराब की डिलीवरी की जाएगी। वहीं मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं कमांडो टीम के द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान मौके वारदात से कई शराब तस्कर भागने में सफल हो गया लेकिन कमांडो दल के द्वारा दो शराब तस्कर को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। मौके से झारखंड नंबर एक ट्रक में छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में शराब को जब्त किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के मुरली चंदवा गांव वार्ड नंबर-11 निवासी दिनेश मंडल के 20 वर्षीय पुत्र शिव कुमार और जयप्रकाश मेहता के 23 वर्षीय पुत्र सिंटू मेहता के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि जब्त किए गए शराब की बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ दो लाख बताई जा रही है। इसके साथ ही एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि फरार सभी शराब तस्करों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। वहीं जल्द ही इस मामले में शामिल कुख्यात शराब तस्कर का नाम भी सामने आ जाएगा। जिन पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस तैयारी में जुट गई है।
https://22scope.com/madhepura-police-got-big-success-3-smugglers-caught-with-drugs/
राजीव रंजन की रिपोर्ट