अररिया: Araria में उत्पाद विभाग की गिरफ्त में आए दो युवकों ने पुलिस की गाड़ी से छलांग लगा दी। पुलिस गाड़ी से छलांग लगाने की वजह से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी का पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं मामले की जांच के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई है।
मृतक की पहचान पवन कुमार और जख्मी की पहचान हामिद आलम के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बीती रात कुंआरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने बाइक सवार दो युवकों को नेपाली शराब के साथ पकड़ा था। उत्पाद विभाग की टीम दोनों युवक को पुलिस गई से लेकर अररिया जा रही थी इसी दौरान धड़ीपार के समीप दोनों युवक पुलिस वाहन से कूद गए।
पुलिस वाहन से कूदने की वजह से दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हे उत्पाद विभाग की टीम ने इलाज के लिए पीएचसी कुर्साकांटा पहुंचाया जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की निगरानी में करवाया।
यह भी पढ़ें- Bihar में इस दिन से एक्टिव होगा मानसून, आज रहेगा ये हाल
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
अररिया से राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट