बोकारोः बोकारो जिले के मैदानी भागों में इन दिनों अवैध कोयला का धंधा जोरों पर है। पुलिस ने अवैध कोयला के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 200 टन अवैध कोयले को जब्त किया है। यह कार्रवाई जरीडीह थाना क्षेत्र के बरुआडीह गांव के जंगल में की गई हैं।
साइकिल तथा पिकअप वैन से की थी ढुलाई
छापेमारी दल का नेतृत्व बेरमो एसडीपीओ बी एन सिंह ने किया, उनके साथ जरीडीह पुलिस भी मौजूद थी। बताया जा रहा है कि इस कोयले को बंद खदान से साइकिल तथा पिकअप वैन से ढुलाई कर डंप करके रखा गया था। जिसके बाद इसे बिहार भेजा जाना था।
ये भी पढ़ें- सर से उठा पिता का साया, मासूम बने मजदूर
लेकिन इसके पहले पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी कर कोयले को जब्त कर लिया। कोयले को जब्त कर जरीडीह पुलिस को सौंप दिया गया।