Tuesday, August 12, 2025

Related Posts

200 टन अवैध कोयला जब्त

बोकारोः बोकारो जिले के मैदानी भागों में इन दिनों अवैध कोयला का धंधा जोरों पर है। पुलिस ने अवैध कोयला के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 200 टन अवैध कोयले को जब्त किया है। यह कार्रवाई जरीडीह थाना क्षेत्र के बरुआडीह गांव के जंगल में की गई हैं।

साइकिल तथा पिकअप वैन से की थी ढुलाई

छापेमारी दल का नेतृत्व बेरमो एसडीपीओ बी एन सिंह ने किया, उनके साथ जरीडीह पुलिस भी मौजूद थी। बताया जा रहा है कि इस कोयले को बंद खदान से साइकिल तथा पिकअप वैन से ढुलाई कर डंप करके रखा गया था। जिसके बाद इसे बिहार भेजा जाना था।

ये भी पढ़ें- सर से उठा पिता का साया, मासूम बने मजदूर

लेकिन इसके पहले पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी कर कोयले को जब्त कर लिया। कोयले को जब्त कर जरीडीह पुलिस को सौंप दिया गया।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe