बोकारोः दुनिया के सबसे तेज लेखक बने 21 वर्षीय विक्की कुमार. उन्होंने 4 दिन में किताब लिखी है. बेरमो के सुभाष नगर फुसरो के लिविंग आइकन पॉल (विक्की कुमार) का यह तीसरा विश्व रिकॉर्ड है. विक्की ने यह पुस्तक अपने पिता भरत राम जो सीसीएल कारों में डंपर ऑपरेटर हैं और अपनी मां भवानी देवी को समर्पित किया है. इस बुक में पॉल ने बताया है कि कैसे कोई भी एक स्टूडेंट सक्सेसफुली लाइफ टॉपर बन सकता है. पॉल की दूसरी किताब है जिसका नाम “द टॉपर हु नेवर वेंट टू कॉलेज” है. वहीं पॉल की पहली किताब का नाम “द टॉपर हु नेवर वेंट टू स्कूल” था और दोनों बुक अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल है.
बुक हर उस स्टूडेंट के लिए है जो स्कूल और कॉलेज में फेल हो गए और कुछ अच्छा नहीं कर पाए. लेकिन वह चाहते हैं कि वह जीवन में कुछ अच्छा करें और लाइफ टॉपर जरूर बने. पॉल का सक्सेस मंत्र है, रुकना मना है, चाहे कुछ भी हो जाए, चाहे परिस्थिति जैसी भी हो, हमें नहीं रुकना चाहिए.
पाॅल 4the_different के संस्थापक हैं, लाइफ टॉपर कोच, लेखक, 3 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर और स्पीकर हैं. उन्होंने जोश टॉक्स में भी अपनी कहानी सुनाई है. उन्हें छात्रों को लाइफ टॉपर बनने में मदद करना अच्छा लगता है.
इस बुक में पॉल ने यह बताया कि कैसे कोई भी स्टूडेंट कुछ रूल्स, कुछ नियम और कुछ एक्टिविटी करके अपने आप को सक्सेसफुल लाइफ टॉपर बना सकता है. इस बुक को अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकता है. इस किताब का दम पॉल ने ₹225 रखा है, क्योंकि जब वह इस बुक का आखरी पेज लिख रहे थे तब रात का 2:25 हो रहा था. विक्की कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम हेमंत सोरेन से मिलने की इच्छा जताई है. वह अपनी बातों को रखना चाहते हैं.