Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

सात फेरों से सात जन्मों के बंधन में बंधे रणबीर-आलिया, ऋषि कपूर को किया याद

मुंबई : सात फेरों से सात जन्मों के बंधन में बंधे रणबीर-आलिया, ऋषि कपूर को किया याद- बॉलीवुड के मशहूर स्टार

कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आज शादी हो गई.

दोनों ने पंजाबी रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध गये.

साथ ही अपनी शादी को सुपर सिक्रेट बनाए रखने के लिए दोनों ही कलाकारों और

उनके परिवार की तरफ से सुरक्षा काफी कड़े इंतजाम किया गया था.

बता दें कि इस शादी के चर्चे महीनों से हो रहे थे.

ये कपल पिछले 5 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.

अब दोनों हमेशा के लिए एकदूजे के हो गये हैं.

इससे पहले 13 अप्रैल को दोनों की मेहंदी सेरेमनी हुई थी और आज शादी के बंधन में बंध गए हैं.

शादी में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, पूजा भट्ट,

आकाश अम्बानी से लेकर कई सेलेब्स ने शिरकत की. कपूर और भट्ट परिवार खुशी से झूमे.

आलिया के पिता महेश भट्ट और बड़े भाई राहुल भट्ट बेहद ही खुश नजर आये.

दोनों ने मेहमानों का स्वागत किया.

आलिया और रणबीर की शादी में चार पंडित आए. दोनों ने परिवारवालों और करीबियों की मौजूदगी में सात फेरे लिये. फेरों से पहले गायत्री मंत्र को सुना गया था. बताया यह भी जा रहा है कि करण जौहर ने आलिया और रणबीर के फेरों के बंधन की एक गांठ को बांधा है.

इन लोगों ने की शिरकत

यह शादी वास्तु भवन में हुई. जिसमें कपूर खानदान के रणधीर कपूर, बबिता कपूर करिश्मा कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान, करण जौहर सहित कई वीवीआई और एक्टर और एक्टर्स आये. आलिया भट्ट के करीबी रिश्तेदार भी शादी समारोह में शिरकत किये.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शादी में पहुंचते ही करण जौहर सबसे पहले आलिया भट्ट से मिलने पहुंचे. करण आलिया को देख इमोशनल हो गए. बता दें कि करण जौहर आलिया भट्ट को अपनी बेटी मानते हैं.

ऋषि कपूर को किया याद

बेटे रणबीर कपूर की शादी में भले ही दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर शारीरिक रूप से अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करा पाए, लेकिन शादी के दौरान उनकी तस्वीर को खास स्थान पर रखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोटो को फूलों से सजाया गया था. इस दौरान कपूर खानदान के लोग भावुक हो गये. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी शादी का रिसेप्शन अभी नहीं होगा. इसके लिए बाद में तिथि की घोषणा की जायेगी.