पटना : राज्यपाल सचिवालय में कार्यरत दो वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने कल यानी शुक्रवार को इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार, नालंदा के बंदोबस्त पदाधिकारी डॉ. नंदलाल आर्य और मंत्रिमंडल सचिवालय में अपर सचिव सुमन कुमार को राज्यपाल सचिवालय में अपर सचिव बनाया गया है। इसके साथ-साथ बिहार सचिवालय सेवा के 23 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
राज्यपाल सचिवालय से हटाए गए 2 IAS अफसर
2011 बैच के आईएएस संजय कुमार जो राज्यपाल सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे और 2013 बैच के आईएएस महाबीर प्रसाद शर्मा जो अपर सचिव के रूप में तैनात थे। दोनों अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया गया है। फिलहाल ये दोनों अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देकर पटना में अन्यत्र पदस्थापन की प्रतीक्षा करेंगे। वहीं, एक अन्य अधिसूचना में बिहार सचिवालय सेवा के 23 पदाधिकारियों को विभिन्न विभागों में स्थानंतरित किया गया है।
यह भी देखें :
2 नए अधिकारियों की तैनाती
इनकी जगह दो नए आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। नालंदा में बंदोबस्त पदाधिकारी के रूप में कार्यरत 2014 बैच के आईएएस डॉ. नंद लाल आर्य को राज्यपाल सचिवालय में अपर सचिव के पद पर तैनात किया गया है। वे अगले आदेश तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे। इसके साथ ही, मंत्रिमंडल सचिवालय पटना में अपर सचिव के पद पर कार्यरत 2014 बैच के आईएएस सुमन कुमार को भी स्थानांतरित कर राज्यपाल सचिवालय में अपर सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़े : बिहार में फिर IAS अधिकारियों का तबादला, इतने को मिली नई जिम्मेदारी
Highlights