Thursday, July 31, 2025

Latest News

Related Posts

Kannauj Railway Station Incident में मलबे से निकाले गए 23 मजदूर, 3 की हालत नाजुक

डिजिटल डेस्क : Kannauj Railway Station Incident में मलबे से निकाले गए 23 मजदूर, 3 की हालत नाजुक। शनिवार को उत्तर प्रदेश के Kannauj में Railway Station परिसर में शनिवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत बन रही दो मंजिला नई बिल्डिंग अचानक से गिर गई।

बताया जा रहा है कि बिल्डिंग का लिंटर गिरने से मौके पर करीब 40 से 50 मजदूर नीचे मलबे में ही दब गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप की  स्थिति बनी और अफरातफरी का माहौल रहा। चीख-पुकार के बीच सूचना मिलते जुटे लोगों के साथ पुलिस-प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू करवाया।

समाचार लिखे जाने तक मलबे में दबे 23 मजदूरों को निकाल लिए जाने की सूचना पुष्ट की गई है। उनमें से 3 की हालत नाजुक बताई गई है और उन्हें बेहतर उपचार के लिए लखऊ रवाना किया गया है।

Kannauj Railway Station Incident पर रो पड़ा बाल-बाल बचा श्रमिक

शनिवार को उत्तर प्रदेश के Kannauj में Railway Station परिसर में शनिवार की दोपहर हुए हादसे के बाद के जहां अफरातफरी, हड़कंप और चीख-पुकार का आलम था,  वहीं हादसे में बाल-बाल बचे अधेड़ उम्र के श्रमिक महेश कुमार का अपने साथियों के मलबे में दबने को लेकर रो-रोकर बुरा हाल था।

कन्नौज हादसे में बाल-बाल बचा महेश कुमार
कन्नौज हादसे में बाल-बाल बचा महेश कुमार

पुलिसवालों एवं बचावकर्मियों के ढांढ़स  बंधाने पर मीडिया के कैमरे पर महेश ने बिलखते हुए घटना की आपबीती सुनाई। उसने कहा – ‘मेरा नाम महेश कुमार है। मैं सुबह नाश्ता किया और अभी खाने के लिए गया था। मसाला बनकर जैसे ही हम लोग रख रहे थे तभी अचानक से हादसा हो गया। उसने बताया कि एक पैर मसाले पर था और एक जेनरेटर पर रखा था। बताया कि 40 से 50 लोग काम पर लगे हुए थे’।

कन्नौज हादसे में बाल-बाल बचा महेश कुमार
कन्नौज हादसे में बाल-बाल बचा महेश कुमार

Kannauj Railway Station Incident पर बचाव कार्य में खुद जुटे यूपी के समाज कल्याण मंत्री

Kannauj Railway Station Incident की सूचना मिलते ही CM Yogi आदित्यनाथ ने तत्काल मंत्रियों, संबंधित जिला प्रभारियों, अधिकारियों एवं बचाव टीमों को मौके पर राहत-बचाव कार्य में तत्परता से जुटने को कहा। उसी क्रम में Kannauj से विधायक और प्रदेश के समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरूण मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में लगे कर्मियों के साथ खुद भी जुटे।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद जारी राहत और बचाव कार्य।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद जारी राहत और बचाव कार्य।

समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने रेलवे स्टेशन हादसे पर कहा कि – ‘अब तक 23 मजदूर निकाले गए हैं। इनमें से 20 को हल्की-फुल्की चोटें हैं। 3 घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। इस दर्दनाक घटना में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। मलबा हटाकर फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। अभी राहत और बचाव कार्य जारी है’।

यूपी के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुए हादसे के बाद का दृश्य।
यूपी के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुए हादसे के बाद का दृश्य।

Kannauj Railway Station Incident के बाद राहत-बचाव कार्य का लगातार अपडेट ले रहे CM Yogi

Kannauj Railway Station Incident की सूचना मिलते ही CM Yogi आदित्यनाथ ने तुरंत राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। स्थानीय प्रशासन के अलावा एसडीआरएफ की टीम को भी रवााना किया गया है। साथ रही CM Yogi लगातार मौके पर मौजूद समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरूण और उच्चाधिकारियों से भी राहत और बचाव कार्य का अपडेट ले रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद जारी राहत और बचाव कार्य।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद जारी राहत और बचाव कार्य।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव को प्रशासनिक टीमें पहुंचीं और स्थानीय लोगों की सहायता से मलबे को हटाते हुए दबे हुए लोगों को सकुशल अस्पताल भेजवाने का प्रबंध करना शुरू किया। ताजा जानकारी के मुताबिक,  12  एम्बुलेंस भी पहुंच गई हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

नगर पालिका के 50 कर्मचारी बचाव कार्य में जुटे हैं।मलबे में दबे लोगों को जल्दी से बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है जिससे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है। वहीं हादसे को लेकर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe