Sunday, September 7, 2025

Latest News

Related Posts

Breaking : सिपाही के रूप में कार्यरत 2685 को ASI और SI में हुई पदोन्नति

पटना : बिहार पुलिस में तैनात सिपाही वर्ग के लिए एक बड़ी खबर है। खबर यह है कि सिपाही के रूप में कार्यरत 2685 सिपाही को ASI और SI में पदोन्नति मुख्यालय स्तर पर दे दी गई है। इस बात की जानकारी एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी है। गंगवार ने बताया कि अगले 24 घंटे में इन सभी को अपने नए जगह या वर्तमान में जहां पदास्पथित है।

सिपाही के रूप में कार्यरत 2685 को ASI और SI में हुई पदोन्नति

वहीं बतौर एएसआई और एसआई के रूप अपना सेवा देने लगेगें। हालांकि इन लोगों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं की गई हैं। वहीं बात एसआई से इंस्पेक्टर रैंक में पदोन्नत की करे तो ADG मुख्यालय ने बताया कि इसका निर्णय भी जल्द लिया जायेगा सूची तैयार है जाँच के बाद इनके पदोन्नति की सूची भी जारी कर दी जायेगी जबकि इंस्पेक्टर से DYSP के रैंक में पदोन्नति का निर्णय गृह विभाग को लेना है सो वो जब चाहे लेगी।

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

बिहार में 31 IPS अफसरों को मिला प्रमोशन, पटना SSP उपेंद्र शर्मा को बनाए गए DIG, देखें लिस्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe