29वीं वाहिनी SSB बीबीपेसरा और बाराचट्टी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

गया : एचके गुप्ता कमांडेंट 29वीं वाहिनी एसएसबी गया को गुप्त सूचना मिली कि नदरपुर पंचायत के नकतैया बाराचट्टी में कुछ क्रिमिनल अवैध हथियारों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। तत्पश्चात कमांडेंट एचके गुप्ता के निगरानी में एसएसबी बीबीपेसरा के सहायक कमांडेंट रवि कुमार और थाना बाराचट्टी के देख रेख में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। नकटैया गांव में छापेमारी की योजना बनाई गई।

छापेमारी के दौरान नकतैया गांव के जागेश्वर भोक्ता (26), तालेश्वर भोक्ता (19) और पप्पू कुमार भोक्ता (19) को जागेश्वर भोक्ता के घर से एक देसी रायफल (315 बोर), एक देशी कार्बाइन (थारनेट) 315 बोर और दो कारतूस आठ एमएम का बरामद किया गया। इस छापेमारी के बाद कोई बड़ी घटना टल गई है। एसएसबी और पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

https://22scope.com/foreign-buddhist-monks-are-planting-foreign-paddy-in-bodh-gaya/

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: