Monday, August 4, 2025

Related Posts

पटना पुलिस और टॉप-10 अपराधी के बीच मुठभेड़, भारी गोलीबारी के साथ 3 गिरफ्तार

नौबतपुर : बड़ी खबर राजधानी पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस और अपराधिओं में एक घंटे तक मुठभेड़ हुई है। नौबतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में शनिवार की रात पुलिस और कुख्यात अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुआ है। करीब एक घंटे तक दोनों ओर से गोलियां चलीं, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। इस एनकाउंटर में पटना पुलिस ने अपने टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल और दो लाख के इनामी बदमाश भारत कुमार को उसके दो साथियों रोहित कुमार और शिवम कुमार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी शेखपुरा गांव में छिपे हुए हैं – सीटी एसपी पश्चिमी सरथ आरएस

पटना के सीटी एसपी पश्चिमी सरथ आरएस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी शेखपुरा गांव में छिपे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर फुलवारी शरीफ डीएसपी-2 दीपक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने गांव की रेकी करने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी और अपराधियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही पुलिस टीम गांव में पहुंची, अपराधियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी करीब सात-आठ राउंड गोलियां चलाईं। मुठभेड़ लगभग एक घंटे तक चली, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, इस गोलीबारी में कोई भी घायल नहीं हुआ।

यह भी देखें :

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने भारत, रोहित और शिवम को किया गया गिरफ्तार

आपको बता दें कि मुठभेड़ के बाद पुलिस ने भारत कुमार, रोहित कुमार और शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। भारत कुमार पटना पुलिस के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था और उस पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित था। वह हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई संगीन मामलों में फरार चल रहा था। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है। सीटी एसपी पश्चिमी सरथ आरएस ने कहा कि पुलिस का मकसद इलाके में अपराध को पूरी तरह खत्म करना है। इस मुठभेड़ के दौरान गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीण पूरी रात सहमे रहे और सुबह तक पुलिस की कार्रवाई को लेकर चर्चाएं होती रहीं।

यह भी पढ़े : तनिष्क लूटकांड का आरोपी एनकाउंटर में घायल

अवनीश कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe