Saturday, September 27, 2025

Related Posts

श्रावणी मेला क्षेत्र के पास बुजुर्ग की हत्या, पूर्व मुखिया समेत 3 गिरफ्तार

बांका : बांका श्रावणी मेला क्षेत्र के समीप सुइया थाना अंतर्गत अबरखा गांव में बीती रात एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान द्वारिका यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हत्या का कारण वर्षों पुराना भूमि विवाद है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र प्रकाश यादव ने बताया कि वह और उनका भाई शनिवार की रात मेला क्षेत्र में संचालित शौचालय के समीप अपने पिता के साथ खड़े थे। इसी दौरान धनुवसार पंचायत के पूर्व मुखिया हबीब अंसारी समेत छह-सात लोग हथियार से लैस होकर अचानक पहुंचे और उनके पिता पर हमला बोल दिया।

DIARCH Group Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

आरोपियों ने चाकू से गोदा, फिर सर पर कट्टे से वार कर हत्या की और फिर हुए फरार

उन्होंने बताया कि पिता को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपियों ने चाकू से गोदने के साथ-साथ देसी कट्टे से सिर पर वार कर द्वारिका यादव की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सुइया थाना पुलिस के साथ बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व मुखिया हबीब अंसारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है।

यह भी देखें :

सड़क हादसा : 2 महिला कांवरियों की मौत, बाइक चालक घायल

रविवार को भागलपुर-हंसडीहा मार्ग के पुनसिया बाजार के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन कांवरियों को टक्कर मार दी। हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों झारखंड के गोड्डा जिले के मोतिया गांव से गंगाजल लेने भागलपुर जा रहे थे। मृतक महिलाएं ननद-भौजाई थीं। घायल युवक का इलाज रजौन स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारी वाहनों पर प्रतिबंध के बावजूद ट्रक कैसे सड़कों पर चल रहे हैं। कांवर यात्रा के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है।

Banka Acc Bihar News, Jharkhand News & Live Updates
सड़क हादसा : 2 महिला कांवरियों की मौत, बाइक चालक घायल

यह भी पढ़े : सर्वाइकल वैक्सीन लगते ही बीमार हुईं कई छात्राएं, मचा हड़कंप…

दीपक कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe