कैमूर: बकरी चराने निकली तीन बच्चियों की मौत तालाब में डूबने से हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना कैमूर के मोहनिया प्रखंड अंतर्गत सकरौली गांव की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 5 बच्चियां अपने घर से बकरी चराने के लिए निकली थीं। इस दौरान हल्की बारिश में सभी भींग गई और नहाने के लिए तालाब में चली गई। तीन बच्चियां तालाब में स्नान कर रही थीं जबकि दो किनारे पर थी और इसी दौरान तीनों डूबने लगी।
किनारे पर बैठी बच्चियों ने शोर मचाया जिसके बाद लोगों ने तीनों को पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया वहीं सभी मृतिका के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीनों बच्चियों की पहचान जीतन राम की 11 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी, भोरिक राम की 10 वर्षीय पुत्री महिमा कुमारी और स्वर्गीय सुरेंद्र पासी की 10 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी बताई जा रही है।
सकरौली के दिनेश कुमार और कमलेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बकरी चराने के लिए गांव में पांच बच्चियां निकली हुई थी। तीन बच्ची नहाने के दौरान डूब गई जिससे उनकी मौत हो गई है। घटना के बाद मोहनिया पुलिस घटनास्थल पर आई थी। पोस्टमार्टम करने के लिए शव को भभुआ भेज दी है। मोहनिया की जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने बताया सकरौली में नहाने गई तीन बच्चियां डूब कर मर गई है।
घटना के बाद मोहनिया पुलिस पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है लेकिन अंचल अधिकारी को कई बार गांव वाले फोन किए हैं वह फोन रिसीव तक नहीं की जो कि गलत बात है। मोहनिया थाना प्रभारी प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया तीन बच्चियो की तालाब में डूबने से मौत हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर गई थी। तीनों के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Teacher अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएँगे तो…, बेगूसराय में DEO ने…
कैमूर से देवव्रत तिवारी की रिपोर्ट