वाराणसी / बलिया : राम मंदिर को उड़ाने की साजिश में बिहार सीमा पर बलिया से 3 संदिग्ध गिरफ्तार। यूपी के अयोध्या स्थित राम मंदिर को उड़ाने की साजिश में गिरफ्तार आतंकी से मिली पूछताछ में सामने आई जानकारी के बाद ATS ने पूर्वी यूपी में बिहार सीमा स्थित बलिया जिले में एक साथ कई स्थानों पर दबिश दी।
Highlights
बीते मंगलवार से जारी दबिश के क्रम में ATS ने गहन पड़ताल के बाद 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उन्हें आतंकियों का स्लीपर माड्यूल मानते हुए ATS उन्हें अपने साथ ले गई है।
बलिया में यहां ATS ने दी दबिश…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ATS ने राम मंदिर को उड़ाने की साजिश के मामले में गिरफ्तार आतंकी से मिले इनपुट के आधार पर बिहार सीमा से सटे पूर्वी यूपी के बलिया जिले में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर बीते मंगलवार को दबिश दी थी।
बताया जा रहा है कि बलिया में सुखपुरा, मनियर, रसड़ा, सिकंदरपुर, गडवार सहित 6 थाना क्षेत्रों में आतंकियों के स्लीपर माड्यूल के छिप होने के संभावित ठिकानों पर एटीएस ने छापेमारी की गई थी।
फिर उन्हीं स्थानों पर ATS ने दर्जनभर संदिग्धों से पूछताछ की। उसके बाद ATS ने 3 संदिग्ध युवकों को अपने साथ ले गई है। ATS ने दावा किया है कि उनसे पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं।

बलिया के अलावा भी पूर्वी यूपी के जिलों में ATS की दबिश
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ATS ने राम मंदिर उड़ाने की साजिश के मामले में जारी अपनी तफ्तीश के क्रम में केवल बलिया में ही नहीं बल्कि पूर्वी कई अन्य जनपदों में भी दबिश दी थी।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकी से मिले इनपुट्स को खंगालने के क्रम में ATS की ओर से दबिश का ये क्रम जारी है ताकि छिपे हुए स्लीपर माड्यूलों तक समय रहते पहुंचकर उन्हें काबू कर लिया जाए।
इसी क्रम में बलिया के अलावा ATS ने बीते मंगलवार को लखनऊ, अयोध्या, आजमगढ़ और मऊ सहित कई जिलों में भी छापे मारे थे।
लेकिन तथ्यपरक सुराग और सबूत मैच होने पर बलिया में संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया जबकि अन्य जगह के संदिग्धों की गतिविधयों पर निगरानी रखने का काम शुरू किया गया है।

ATS के ADG ने की बलिया में छापेमारी की पुष्टि…
राम मंदिर को उड़ाने की साजिश में आतंकियों के स्लीपर माड्यूल की तलाश में पूर्वी यूपी और विशेषकर बलिया में हुई संदिग्धों पर कार्रवाई की यूपी के ATS के ADG ने पुष्टि की है।
ATS की ADG नीलाब्जा चौधरी ने इस एक्शन और छापेमारी में कुछ सुराग मिले हैं। उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ATS के छापों में कई जगहों से संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं।

ATS की टीमों ने मंगलवार को अब्दुल रहमान के अयोध्या और मिल्कीपुर स्थित घरों पर छापे मारे। मिल्कीपुर में एटीएस को ज्यादा जानकारी तो नहीं मिली, लेकिन अब्दुल के संदिग्ध व्यवहार की बात निकल कर सामने जरूर आई।
बता दें कि गत दिनों अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश एवं धमाके की योजना बनाने के आरोप में संदिग्ध आतंकवादी अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी हुई थी। उसके बाद से ही ATS पूरे मामले में सक्रिय है।