गुमलाः सदर थाना के हुसैन नगर में 3 साल के बच्चे ने घर में रखे एयर गन लेकर को अपने मुंह में डालकर गोली चला दी. जिससे एयर गन की गोली उसके जबड़े में फंस गई. परिजन बच्चे अनन फानन में सदर अस्पताल लाए. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर आगे की इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन घायल बच्चे को रिम्स लेकर निकले. जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात 9 बजे की है. घर में खेलते खेलते बच्चे को एयर गन मिला. जिसे वह अपने मुंह में डाल लिया और गोली चल दी.
रिपोर्टः अमित राज