सासाराम : हादसे की बड़ी खबर रोहतास जिला से है जहां सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के लरुई लख के पास नहर में बाइक सवार तीन युवक गिर गए। जिससे तीनों की मौत हो गई। तीनों गुनसेज गांव के रहने वाले थे तथा देर रात एक जन्मदिन का पार्टी तथा नए साल का जश्न मना कर लौट रहे थे। इसी बीच बाइक सहित नहर में गिरने से तीनों युवकों की मौत हो गई। मृतक प्रियांशु कुमार 25 साल का था। जबकि अंकित कुमार और मनु कुमार 22 साल के थे। तीनों युवक गुनसेन गांव के रहने वाले थे तथा एक ही बाइक पर सवार होकर मन्नू कुमार की बहन के घर से नटवार गांव से लौट रहे थे। इसी बीच सूर्यपूरा के पास हादसे का शिकार हो गए तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया जा रहा है। वहीं घटनास्थल पर भारी भी इकट्ठा हो गई है। बता दे की तीनों युवक पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा थे। नए साल के सुबह-सुबह हादसे की खबर से लोग परेशान हो गए।
यह भी पढ़े : बेटे की हत्या के बाद मां बेचैन, रो-रोकर बुरा हाल
यह भी देखें :
सलाउद्दीन की रिपोर्ट