बिहार में 3048 कोरोना के नए मामले, झारखंड में मिले 3825 नये संक्रमित

पटना/रांची : बिहार में बीते 24 घंटे में 3048 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा पटना में 1314 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में अब एक्टिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 8489 हो गई है. रिकवरी प्रतिशत घटकर 97.20 रह गया है. पटना के अलावा गया में 293 और मुजफ्फरपुर में 130 नए केस आए हैं.

बता दें कि बिहार विधानसभा में भी कोरोना विस्फोट हो गया है. 30 कर्मी संक्रमित मिले हैं. विधानसभा 16 जनवरी तक बंद रहेगा. इससे एक्टिव मरीजों की संख्या 5,785 हो गई है. बीते 24 घंटे में पटना में सबसे अधिक 1407 और गया में 177 और मुजफ्फरपुर में 137 नए मामले आए हैं. बेगूसराय में 71 और सारण में 52 नए मामलों आए हैं. राज्य में 2,379 नए मामलों में 25 अन्य राज्यों से आए कोरोना संक्रमित शामिल हैं.

वहीं झारखंड में शुक्रवार को कोरोना के 3825 नये मामले मिले हैं. इसमें सबसे अधिक रांची में 1543 संक्रमित मिले हैं. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में 593 संक्रमित मिले हैं. इस दौरान 8 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 17,206 पहुंच गयी है. वहीं, कोरोना से अब तक 5161 लोगों की मौत हो चुकी है.

रांची सदर हॉस्पिटल के 5 डॉक्टर भी हुए संक्रमित, OPD सेवा बंद
शुक्रवार को रांची सदर हॉस्पिटल के 5 डॉक्टर संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही अब कुल 17 सीनियर डॉक्टर्स के संक्रमित होने से हॉस्पिटल प्रशासन ने एहतियातन ओपीडी सेवा बंद कर दी है.

रिपोर्ट : करिश्मा/शक्ति/मदन

झारखंड विधानसभा घेराव : बेरिकेटिंग लगाने पर सुदेश महतो ने सरकार से किया सवाल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − six =