Cabinet की बैठक में 31 अजेंडों पर लगी मुहर

Cabinet

पटना: राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक की गई। कैबिनेट की बैठक में कुल 31 एजेंडों पर मुहर लगी। बैठक की जानकारी देते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि पटना को चार अंचलों में बांटा जायेगा जिसमें पाटलिपुत्र, पटना सिटी, दीदारगंज और पटना सदर अंचल। इसके साथ ही राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए कैबिनेट ने 15 करोड़ 91 लाख रूपये की मंजूरी दी है।

बिहार कृषि सेवा कोटि सांख्यिकी के समूह क और ख के पदों का सृजन किया गया है। खेल विभाग के अंतर्गत 466 पदों का सृजन किया गया है। नालंदा के बिहार राज्य खेल अकादमी में 33 पदों पर नियुक्ति होगी। राज्य सरकार ने बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति सेवा में भी संशोधन को मंजूरी दी है। राज्य में गाड़ियों पर लगने वाले टैक्स में कमी को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इसके साथ ही राजकीय 38 जिला अस्पतालों और अनुमंडलीय अस्पतालों में 770 पदों पर नियुक्ति होगी।

बिहार के महिलाओं में होने वाली सर्वाइकल कैंसर के लिए सरकार मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना शुरू करेगी जिसके तहत 9 वर्ष से 14 वर्ष के बालिकाओं को यह वैक्सीन दिया जायेगा। इसके साथ कैबिनेट की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 16 अगस्त को राजकीय समारोह के रूप में मनाये जाने की भी मंजूरी दी है।

विज्ञान प्रावैधिकी विभाग ने 131 पदों पर नियुक्ति को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इसके साथ ही कैबिनेट ने दरभंगा और लहेरियासराय रेलवे स्टेशन के बीच स्थित लेवल क्रासिंग संख्या 25 SPL पर आरओबी का निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही वारसलीगंज नवादा रेलवे स्टेशन के बीच स्थित रेलवे लेवल क्रासिंग 33 पर आरओबी निर्माण को मंजूरी दी गई है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-          आखिर क्या है Creamy Layer जिसे लेकर मचा है बवाल, पढ़ें…

पटना से अविनाश सिंह से रिपोर्ट

Cabinet Cabinet Cabinet Cabinet

Cabinet

Share with family and friends: