Desk. एक बार फिर एयरलाइन कंपनी के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की 32 उड़ानों में बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद जांच एजेंसी जांच में जुट गयी है। बता दें कि हाल के दिनों में कई एयरलाइन कंपनी के विमानों को बम से उड़ाने की झुठी धमकी मिली थी। हालांकि धमकिया अफवाह निकलीं और उड़ानें संचालित की गईं।
एयर इंडिया के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी
वहीं धमकी भरे कॉल को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देशभर में सुरक्षा प्रयास तेज कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले दो हफ्तों में सुरक्षा एजेंसियों ने 400 से अधिक फर्जी कॉल प्राप्त होने की सूचना दी है, जिससे यात्री सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गयी है। वहीं इन बढ़ते खतरों से निपटने के लिए एनआईए की साइबर विंग ने धमकी भरे कॉलों का व्यापक विश्लेषण शुरू कर दिया है।
फर्जी धमकी भरे कॉलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पिछले सप्ताह सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को एक आदेश जारी किया है, जिसमें उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों और भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों का पालन करने के लिए कहा गया है।