Fraud : बी फार्मा केAdmission के नाम पर 4.5 लाख ठगी

बी फार्मा के Admission के नाम पर 4.5 लाख ठगी

रांची: अधिवक्ता रंजन प्रसाद से उनके पुत्र के बी फर्मा में Admission कराने के नाम पर 4.5 लाख की ठगी कर ली गई है. इस मामले में अधिवक्ता ने एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी मेे कहा गया है कि रंजन प्रसाद के पुत्र ने   विवेकानंद विद्यालय सेक्टर दो से 12 वीं पास किया है. उसके बाद जयदीप का फोन आया कि हमारा इंस्टीट्यूट विभिन्न कॉलेजों में बच्चे का Admission कराता है.

अपका पुत्र मैथ में फेल है, इसलिए उसका एडमिशन इंजीनियरिंग में नहीं होगा. हमलोग उसका एडमिशन बी फार्मा में करा देंगे. उन्होंने एक यूनिवर्सिटी का नाम बताया और कहा कि इसके लिए 4.5 लाख रुपये डोनेशन देना होगा.

बाद में उसने सारा सर्टिफिकेट का पीडीएफ लिया और एडमिशन का स्लिप भेज दिया. बताया कि अभी दो साल ऑनलाइन क्लास होगा. मेरे पुत्र ने क्लास भी किया और दो सेमेस्टर पास कर गया.

लेकिन बाद में डायमंड हार्बर यूनिवर्सिटी से कॉल आया कि आपका सर्टिफिकेट फर्जी है. आपको लीगल नोटिस भेजा जायेगा. इसके बाद पता चला कि जयदीप चक्रवर्ती ने हमारे साथ धोखाधड़ी की है.

अधिवक्ता कुमुद रंजन प्रसाद ने रांची पुलिस से मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगायी है.

Amity University में ओपेन हाउस स्पॉट Admission टेस्ट का किया गया आयोजन 

 

Share with family and friends: