Thursday, July 31, 2025

Related Posts

Jamshedpur : रेलवे में सरकारी नौकरी लगवा दूंगा कहकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार…

Jamshedpur : जमशेदपुर बिस्टुपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलवाने के साथ-साथ अन्य सरकारी विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया गया है। बिस्टुपुर पुलिस द्वारा गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ़्तारी की गईं है। गिरोह के अन्य लोगों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Jamshedpur : आर्मी का फर्जी अफसर बनकर देते थे झांसा
Jamshedpur : आर्मी का फर्जी अफसर बनकर देते थे झांसा

ये भी पढ़ें- Jharkhand Budget Session-2025 : ये तो पहला ओवर है, आगे हर बॉल पर छक्के लगेंगे-विपक्ष पर गरजे सीएम हेमंत सोरेन… 

Jamshedpur : फेक आईडी कार्ड, मोबाइल, आधार कार्ड सहित कई सामान जब्त

एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर कहा कि पूर्व में बिस्टुपुर थाना में एक मामला दर्ज करवाया गया था, जिसके बाद एक टीम का गठन कर पुलिस ने छानबीन शुरू की। इसके बाद नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले इस गिरोह तक पहुंचा। जाँच में बोकारो से दो अभियुक्त, एक बंगाल और एक रांची से गिरफ़्तारी की है।

Jamshedpur : रेलवे में सरकारी नौकरी लगवा दूंगा कहकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार...

ये भी पढ़ें- Dhanbad : घर में ना मंदिर में, प्रेमी जोड़े ने सरेआम यहां रचा ली शादी कि… 

इन चारों आरोपियों के पास से पुलिस ने इंडियन आर्मी का फेक आईडी कार्ड, मोबाइल, आधार कार्ड, बिना नंबर प्लेट की एक कार जिस पर फर्जी आर्मी का स्टिकर लगा हुआ जप्त किया गया। उन्होंने कहा कि आर्मी, रेलवे और अन्य सरकारी विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी किया करता था।

फर्जी तरीके से लगा दी गई थी नौकरी

वहीं एसएसपी ने कहा कि इनके द्वारा कई लोगों को फर्जी तरीके से नौकरी भी लगा दी गई थी और वहां उसका खुद का आदमी उससे पूछताछ करता था और उसे एफसीआई गोदाम में गाड़ी गिरने की काम में लगा दिया करता था। जब उस व्यक्ति को वेतन नहीं मिला तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।

Jamshedpur : मामले की जानकारी देते एसएसपी
Jamshedpur : मामले की जानकारी देते एसएसपी

ये भी पढ़ें- Jharkhand Budget Session-2025 : ये तो पहला ओवर है, आगे हर बॉल पर छक्के लगेंगे-विपक्ष पर गरजे सीएम हेमंत सोरेन… 

इनके द्वारा कुछ पैसे ऑनलाइन ली जाती थी और बाकी पैसे कैश में लिया जाता था। इधर अन्य सदस्य है जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की एक टीम छापेमारी कर रही है, उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी भी गिरफ़्तारी कर ली जाएगी। फिलहाल इन चारों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe