श्राद्धकर्म के दौरान नहाने गए 4 युवक गंडक नदी में डूबे, खोजबीन जारी

श्राद्धकर्म के दौरान नहाने गए 4 युवक गंडक नदी में डूबे, खोजबीन जारी

गोपालगंज : गोपालगंज में श्राद्धकर्म के दौरान नहाने गए जहां चार युवक गंडक नदी में डूब कर लापता हो गए। वहीं इस घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ के टीम ने लापता युवकों के तलाश में जुट गई है। घटना बैकुंठपुर थाना के मुंजा बोल्डर के समीप की है। लापता युवको में सुजीत कुमार (18 साल), सुमित कुमार (14 साल) निखिल कुमार (19 साल) और संजीव कुमार (18) शामिल है। लापता सभी युवक एक ही परिवार के बैकुंठपुर थाना के जादोपुर मटियारी गाव के रहने वाले है।

बताया जाता हैं कि बैकुंठपुर के जादोपुर मटियारी गांव निवासी नवलेस राय के माताजी का आज दशकर्म था। रीति रिवाज के अनुसार, परिवार के सभी लोग मुंडन कराने के बाद मुंजा बोल्डर के समीप गंडक नदी में स्नान करने गए थे। गंडक नदी में नहाने के दौरान सुजीत कुमार डूबने लगा।डूबते युवक को बचाने गये तीनो युवक सुमित कुमार, निखिल कुमार और संजीव कुमार भी नदी के तेज धार में बह गए। इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ के टीम ने गंडक नदी में लापता युवकों की तलाश में जुट गई है।

यह भी देखें :

पीड़ित परिजन नवलेश राय ने बताया कि आज उनके मां का दशकर्म था। मुंडन करने के बाद गंडक नदी में नहाने के दौरान एक लड़का डूबने लगा। उसे बचाने गए और तीन लड़के नदी में डूब गए। वहीं इस मामले में सदर एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि बैकुंठपुर के मुंजा गांव जेनवलेश राय के मां का आज दशकर्म था। उसी दौरान गंडक नदी में नहाने गए चार लड़के डूब गए है। एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय प्रशासन के मदद से लापता लड़कों की तलाशी जारी है। अगर कोई घटना घटित होता है तो बिहार सरकार के तरफ से जो आपदा की राशि चार लाख रुपए उसे दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : Murder के महज 6 घंटे के अंदर दो अपराधी को पुलिस ने दबोचा, हथियार भी बरामद

सुशील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share with family and friends: