40 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना, देखें कैसे करें आवेदन

बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना

Patnaबिहार में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है.

बीपीएससी ने बुधवार को प्राथमिक स्कूलों में 40,506 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी.

इसके लिए 28 मार्च से ऑनलाइन आवेदन मांगा है. आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है.

आवेदक को बिहार का निवासी हाेना चाहिए.

बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी ली जा सकती है.

बीपीएससी ने इस पद पर आवेदन करने वालों की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण रखा है.

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 0.5% की छूट दी जाएगी.

इसके अलावा आयोग ने अपने नोटिफिकेशन में यह भी कहा है कि मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय पटना बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा दी जाने वाली आलिम की डिग्री और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विद्यालय द्वारा शास्त्रीय की डिग्री को स्नातक के समतुल्य माना है.

40 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति – श्रेणीवार रिक्तियां

कोटि -पद, सामान्य-16204, इएसडब्ल्यू-4046, एससी-6477,एसटी– 418, इबीसी–7290, बीसी–4861, बीसी महिलाएं–1210, कुल –40,506

रिपोर्ट- हेमंत कुमार 

इसे भी पढ़ सकते हैं-

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − four =