Friday, September 5, 2025

Related Posts

जमशेदपुर के हर हर गुट्टू क्षेत्र से 40 वर्षीय बाबलू शर्मा लापता, परिवार परेशान।

जमशेदपुर: हर हर गुट्टू क्षेत्र से 40 वर्षीय बाबलू शर्मा 29 अगस्त 2025 से रहस्यमयी तरीके से लापता हैं। परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जमशेदपुर [1 सितम्बर 2025] : शहर के हर हर गुट्टू इलाके से एक व्यक्ति रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया है। लापता व्यक्ति की पहचान बाबलू शर्मा (40 वर्ष) के रूप में हुई है। वह 29 अगस्त 2025 को घर से निकले थे और अब तक वापस नहीं लौटे।

परिजनों के अनुसार बाबलू शर्मा रोज़ाना की तरह घर से निकले थे। लेकिन जब देर रात तक वे वापस नहीं लौटे, तो परिवार ने उनकी खोजबीन शुरू की। आसपास के क्षेत्रों में तलाश के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने स्थानीय थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

परिजनों का बयान:

“घर से रोज़ की तरह निकले और लौटे ही नहीं। जब रात तक नहीं लौटे तो हमने खोजबीन शुरू की। अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। अगर आप में से किसी को भी इनके बारे में कोई पता चले तो कृपया इस नंबर पर तुरंत संपर्क करें: 📞 (+91) 790-337-5930।”

ALSO READ: Jamtara: आवारा कुत्तों ने 8 लोगों को किया घायल, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

पुलिस की कार्रवाई:

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संभावित लोकेशन की जांच की जा रही है। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि अगर किसी के पास बाबलू शर्मा से जुड़ी जानकारी हो, तो तुरंत थाने से संपर्क करें।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe