Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

45 साल पुराना और 500 टन वजनी पुल ले उड़ा चोर, तेजस्वी का तंज अब बिहार में सरकार के बाद हो रही है पुल की चोरी

45 year old iron bridge theft

Rohtas– 45 year old iron bridge theftनासरीगंज प्रखण्ड के अमियावर गांव से एक पुल की चोरी का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. सोशल मीडिया में पुल चोरी होने की खबर वायरल होते ही जिले की पुलिस भी सक्रिय हुई. अब घटना पांच दिन रोहतास एसपी आशीष भारती ने दल-बल के साथ घटना स्थल का दौरा किया.

एसपी ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बिक्रमगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर दिया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और चोरी गए  पुल की सारी सामग्री बरामद कर ली जाएगी.

यहां यह बता दें कि सात फीट लम्बा, दस फीट चौड़े और बारह फीट ऊंचे पुल को अपराधी सोमवार को जेसीबी से उखाड़कर ट्रक में भर कर ले भागें. इतने बड़े पुल को चोरों ने देखते देखते गायब कर दिया.

मीडिया कर्मियों के सवाल से विभाग को मिली मामले की जानकारी  

मीडियाकर्मियों द्वारा जब विभाग के कार्यपालक अभियंता से इस संबंध में पूछा तब विभाग को जानकारी हुई, तब जा कर गुरुवार को मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई. अब प्राथमिकी दर्ज होने के दो दिन बाद मामले में एसआईटी का गठन किया गया है. मौके पर एसपी और अन्य उच्च अधिकारी पहुंचे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पुल को जेसीबी से तोड़कर, कटर से काटकर ट्रक में भर कर चोर ले भागे। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से पूछे जाने पर विभाग का आदमी बताया था. अब पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है.

NDA सरकार की जनादेश की चोरी से प्रेरित था चोर

दरअसल नेता प्रति पक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले में सरकार पर तंज कसते हुए ट्विट किया था कि चोर गैस कटर, जेसीबी और सैंकड़ों मजदूर लेकर आये और पुल को उखाड़ ले गएं, चोर तो जनादेश की चोरी कर बनी NDA की सरकार से प्रेरित था.

Tejashwi Tweet2 राष्ट्रीय दृष्टि – देश की बात, सच्चाई के साथ

रिपोर्ट-दयानंद तिवारी 

तेजस्वी नीतीश मुलाकात पर चिराग का तंज, कहा सीएम की कुर्सी बचाने के लिए बना रहे हैं रणनीति

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe