जनार्दन सिंह की रिपोर्ट
प्रयागराज : महाकुंभ में माघी पूर्णिमा से पहले आज सायं 6 बजे तक संगम में 45.97 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगा ली डुबकी। महाकुंभ 2025 में माघी पूर्णिमा से ऐन पहले मंगलवार को संगम में डुबकी लगाने वालों का नया कीर्तिमान बनने का क्रम सायं 6 बजे तक जारी रहा।
सायं 6 बजे तक केवल मंगलवार सुबह पौ फटने से पहले शुरू हुए संगम स्नान के क्रम में 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम में पावन डुबकी लगा ली है। इसकी आधिकारिक पुष्टि यूपी सरकार और महाकुंभ मेला प्रबंधन की ओर से मंगलवार शाम को की गई है।
इसी के साथ महाकुंभ 2025 में पौष पूर्णिमा से शुरू हुए पावन संगम स्नान में माघ पूर्णिमा से ऐन एक दिन पहले मंगलवार शाम 6 बजे तक कुल 45 करोड़ 97 लाख श्रद्धालुओं – तीर्थयात्रियों ने संगम में पावन डुबकी लगाकर अपने को धन्य कर लिया।
सही निकला महाकुंभ 2025 संबंधी CM Yogi का अनुमान
महाकुंभ 2025 में मंगलवार सायं तक गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम में पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं – तीर्थयात्रियों के मिले आधिकारिक ब्योरे के साथ CM Yogi आदित्यनाथ का मेला शुरू होने से पहले एकाधिक बार व्यक्त किया गया अनुमान सत्य हो गया है। इसने सियासी तौर पर CM Yogi पर हमलावर रहे सियासतदां लोगों को भी भौंचक्क कर दिया है।
महाकुंभ 2025 के आधिकारिक तौर पर शु्रू होने से पहले ही CM Yogi ने सार्वजनिक पर एकाधिक बार कहा था कि इस बार जो भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है वह स्नानार्थियों की संख्या का नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा। अभी महाकुम्भ को 15 दिन और दो महत्वपूर्ण स्नान पर्व शेष हैं और पूरी उम्मीद है कि स्नानार्थियों की संख्या 50-55 करोड़ के ऊपर जा सकती है।
एक दिन पहले यानी बीते 10 फरवरी को संगम में पावन डुबकी लगाने वालों की कुल संख्या 44.74 करोड़ के पार पहुंच गई थी। 11 फरवरी मंगलवार की सुबह सुबह आठ बजे तक 49.68 लाख लोगों ने त्रिवेणी में स्नान किया। इसके बाद कुल स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ के ऊपर पहुंच गई।
फिर 10 बजे तक 11 फरवरी के स्नानार्थियों की अपडेट संख्या जारी होने पर अब तक संगम में पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या साढ़े 45 करोड़ तक पहुंची और मंगलवार शाम तक 46 करोड़ में तनिक कसर है लेकिन माघी पूर्णिमा यानी बुधवार सुबह संख्या काफी ज्यादा होने के आसार हैं।
प्रयागराज में तीनों अमृत स्नान (मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी) के बाद भी श्रद्धालुओं -स्नानार्थियों के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है। पूरे देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से पवित्र त्रिवेणी में श्रद्धा और आस्था के साथ डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु प्रतिदिन लाखों, करोड़ों की संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं। बसंत पंचमी के अंतिम अमृत स्नान पर्व के बाद भी श्रद्धा का जबरदस्त उत्साह लोगों को संगम तट तक खींच कर ला रहा है।
![महाकुंभ में आज का विहंगम दृश्य](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%AD-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%86%E0%A4%9C-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%AE-%E0%A4%A6%E0%A5%83%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%AF-1.jpg?resize=696%2C434&ssl=1)
महाकुंभ के लिए लोकसभा में हेमामालिनी ने CM Yogi को जमकर सराहा…
मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए सांसद हेमामालिनी ने प्रतिपक्षी सांसदों की तमाम टोकाटोकी के बीच अपनी बात जारी रखी। महाकुंभ पर अतीत के विवादित बयानों से इतर मथुरा सांसद के बयान पर प्रतिपक्षी सांसद मंगलवार को हेमामालिनी के संबोधन के दौरान जमकर आपत्तियां जाहिर कीं।
लेकिन मथुरा सांसद हेमामालिनी ने प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन की व्यवस्था से जुड़े विपक्ष के दावों को खारिज करते हुए मंगलवार को लोकसभा में अपने ही अंदाज में पूरी बात कही और उस बहाने प्रतिपक्षी दलों को भी आड़े हाथ लिया।
![मथुरा से भाजपा सांसद हेमामालिनी।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A4%A6-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%B9%E0%A5%87%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%80.jpg?resize=412%2C309&ssl=1)
सांसद हेमामालिनी ने कहा कि – ‘…मैं उत्तर प्रदेश से सांसद हूं, जहां भारत की महान सांस्कृतिक परंपरा का महाकुंभ चल रहा है। …इस महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के CM Yogi आदित्यनाथ का आभार जताती हूं।
…वहां (महाकुंभ में) सबकुछ ठीक है, मैं वहां गई हूं।…CM Yogi आदित्यनाथ ने अच्छा काम किया है।
…दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत से अब यमुना नदी की सफाई को लेकर उम्मीद की किरण दिख रही है। ….यह (यमुना की सफाई) मोदी की गारंटी है।
मोदी सरकार में देश बड़े निर्णयों और नीतियों को लागू होते देख्र रहा है। इनमें युवाओं, महिलाओं और किसानों को सर्वोच्च प्राथमिकता मिल रही है। …12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कर की छूट से मध्यम वर्ग और वेतनभोगी वर्ग में खुशी की लहर है।‘
![मंगलवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%B2%E0%A4%96%E0%A4%A8%E0%A4%8A-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%AC%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A4%A4%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%8F%E0%A4%AE-%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%80-1.jpg?resize=696%2C395&ssl=1)
महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ पार पहुंचने को CM Yogi ने कहा – ऐतिहासिक…
महाकुंभ 2025 में माघी पूर्णिमा से ऐन पहले मंगलवार को संगम में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का नया कीर्तिमान बनने पर CM Yogi आदित्यनाथ ने सधी हुई टिप्पणी की। मंगलवार को लखनऊ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘…प्रयागराज में 29 दिन में 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है, जो एक ऐतिहासिक घटना है।
…भारत और चीन के बाद दुनिया के किसी देश की आबादी 45 करोड़ नहीं है। एक अस्थाई शहर में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आकर डुबकी लगाए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है ?
…जीवन भर VVIP ट्रीटमेंट लेने वाले लोग आज महाकुम्भ को लेकर दुष्प्रचार में जुटे हैं। कुछ लोग इसे VIP स्नान से जोड़कर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सच यह है कि महाकुम्भ समरसता और आस्था का संगम है। …यहां जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र के भेदभाव को खत्म करके सभी श्रद्धालु एक साथ जुड़ते हैं।
![मंगलवार को महाकुंभ को लेकर लखनऊ में बोलते सीएम योगी।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%B2%E0%A4%96%E0%A4%A8%E0%A4%8A-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%AC%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A4%A4%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%8F%E0%A4%AE-%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%80-3.jpg?resize=690%2C399&ssl=1)
…लेकिन ये नकारात्मकता फैलाने वाले कौन लोग हैं? …ये वही लोग हैं जिन्होंने जीवन भर सरकार की VVIP ट्रीटमेंट लिया है और अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए एक रास्ता खोलने का प्रयास किया था। …ये वही लोग हैं जो नकारात्मकता पैदा करके भारत और सनातन के विरोध में सदैव खड़े रहते हैं और दुष्प्रचार करने में मशगूल रहते हैं।
जब भी कोई नई योजना शुरू होती है, तो कुछ लोगों को केवल कमियां निकालने की आदत होती है। जब पाइपलाइन बिछाई जाती है, तो सड़कें खुदाई के कारण खराब हो जाती हैं, लेकिन जब वह कार्य पूरा होता है, तो लोगों को सुविधा मिलती है।
…जब हम 4 करोड़ लोगों को आवास देते हैं तो वे कहते हैं कि अभी बहुत लोग बाकी हैं उनको बताना चाहता हूं कि 3 करोड़ आवास और स्वीकृत किए जा चुके हैं। जो लोग पहले केवल VIP सुविधाएं भोगते थे, वही आज आम जनता को मिल रही सुविधाओं पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।’