कायाकल्प अवार्ड के लिए सदर समेत 48 अस्पतालों का किया गया है मूल्यांकन

कायाकल्प अवार्ड के लिए सदर समेत 48 अस्पतालों का किया गया है मूल्यांकन

रांची: अस्पतालों को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार कायाकल्प अवार्ड शुरू करने जा रही है. इसके लिए रांची सदर अस्पताल समेत जिले छोटे-बड़े 48 अस्पतालों में आंतरिक मूल्यांकन का काम लगभग पूरा कर लिया गया है.

इसके बाद अस्पताल को अंक मिलेंगे, जिसके आधार पर कायाकल्प अवार्ड की घोषणा की जायेगी. इस अवार्ड के तहत अस्पताल के विकास के लिए सरकार की ओर से फंड दिया जायेगा.

इनमें से 25 प्रतिशत राशि का वितरण चयनित अस्पतालों के कर्मचारी के बीच प्रोत्साहन राशि के रूप में किया जायेगा. शेष 75% राशि का उपयोग एनक्यूएएस के साथ ही कायाकल्प के तहत चिह्नित कमियों को दूर करने में किया जायेगा.

सभी मानक पूरा कर लेने के बाद मार्च तक चयनित अस्पतालों की सूची जारी कर दी जायेगी. इस अवार्ड के तहत अस्पतालों को 50 लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 से कायाकल्प पुरस्कार स्वास्थ्य देखभाल सुविधा केंद्रों में गुणवत्ता के मानकों को लेकर दिया जाता है.

जांच के बाद दूर की गयीं कमियां कायाकल्प अवार्ड के लिए निर्धारित मापदंडों की जांच की गयी. इसमें 96 प्वाइंट पर स्वच्छता के स्तर की जांच की गयी. ओटी और लेबर रूम्स के डिसइंफेक्शन की जांच की गया.

इस दौरान रांची सदर अस्पताल के अंदर म्युनिसिपल वेस्ट, आवारा कुत्तों और अन्य मवेशियों का प्रवेश रोकने के लिए कैटल ट्रैप और परिसर के अंदर रंग-रोगन को लेकर दर्ज आपत्तियां दूर कर ली गयीं.

Share with family and friends: