42.7 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

चक्रवाती तूफान जवाद के कारण 49 ट्रेनों का परिचालन रद्द

Jamshedpurचक्रवाती तूफान जवाद के कारण रेलवे ने 4 और 5 दिसंबर को 49 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है.

बता दें कि चक्रवाती तूफान जवाद को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के झारखंड-ओडिशा इलाकों के सीमावर्ती स्टेशनों में अधिक नुकसान होने का अनुमान जताया है. इसको लेकर  रेलवे ने हाई अलर्ट जारी किया है. तूफान की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए 3 और 4 दिसंबर को दक्षिण पूर्व रेलवे ने कुल 49 ट्रेनों को रद्द किया है.  इसमें अपलाइन की 27 ट्रेनें और डाउन लाइन की 22 एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल है.  इधर टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली यशवंतपुर ट्रेन, टाटानगर से होकर गुजरने वाली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, पूरी से होते हुए टाटानगर से गुजरने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, उत्कल    एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.  इस दौरान झारखंड और उड़ीसा में रेलवे ने हाई अलर्ट जारी करते हुए रेलवे ट्रक की निगरानी के भी आदेश दिए हैं. टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को परेशानी ना हो इसे लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन में रेल प्रबंधन द्वारा हेल्पडेस्क भी बनाया गया है

रिपोर्ट-लाला जबीं

Cyclone Mocha : बांग्लादेश तट से आज टकरायेगा ‘मोचा’, हाई अलर्ट

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles