रोहतास: बड़ी खबर रोहतास से है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से करीब ढाई लाख रूपये मूल्य के आईफोन जब्त किए गए हैं। इस दौरान पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सभी व्यक्ति आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से यह मोबाइल लेकर नेपाल जा रहे थे। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच पर एक कार को रोक कर जब जांच की तो कार से 271 आईफोन बरामद किया।
गिरफ्तार लोगों में से चार उत्तर प्रदेश के जौनपुर के हैं जबकि एक व्यक्ति बिहार के अररिया का। मामले में रोहतास के एसपी रौशन कुमार बताया कि फ़िलहाल गिरफ्तार लोगों से बरामद आईफोन के बारे में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार से 271 आईफोन बरामद किया है जिसका बाजार मूल्य करीब ढाई करोड़ रूपये आंकी जा रही है। पूरा मामला तस्करी से जुड़ा है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- CM ने की थी घोषणा, कैबिनेट से स्वीकृति के बाद हर्ष
रोहतास से सलाउद्दीन की रिपोर्ट
iPhone iPhone
iPhone