भागलपुर : भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चानन नदी से तीन चचेरे भाइयों के शव बरामद हुए हैं। मृतकों की पहचान बांका के रजौन थाना क्षेत्र के सिंघनान गांव निवासी दुलो तांती के बेटे अमरजीत कुमार (14), विजय तांती के बेटे कन्हैया कुमार (12) और डब्लू तांती के बेटा राजेश कुमार (16) के रूप में हुई है। रविवार को सिंघनान गांव की चानन नदी में पांच बच्चे स्नान कर रहे थे, पानी में तेज कारण सभी डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने दो युवकों को बचा लिया, लेकिन तीन डूब गए।
घटना के बाद स्थानीय थाना और SDRF टीम को सूचना दी गई
स्थानीय थाना और एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई। रेस्क्यू टीम ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सोमवार को भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी मोड़ के पुरैनी पुल से तीनों के शव बरामद हुए। डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। मृतक राजेश की मां कुंती देवी ने बताया कि उनका बेटा 10वीं कक्षा का छात्र था और मजदूरी करके पढ़ाई करता था। शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी देखें :
भागलपुर में लोन ठगी का खुलासा, महिलाओं के साथ जबरन सिंदूर डालने का भी आरोप
भागलपुर जिले में लोन दिलाने के नाम पर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। जिले और आसपास के सैकड़ों लोग शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंचे। पीड़ितों का कहना है कि एक कंपनी के प्रतिनिधि लोन दिलाने का वादा करते थे लेकिन बैंकों से उनके नाम पर अधिक राशि उठाकर कम रकम उन्हें सौंपी जाती थी। महिला पीड़ितों ने आरोप लगाया कि आरोपी कहता था बिना शादीशुदा को लोन नहीं मिलेगा और जबरन उनके माथे पर सिंदूर लगाकर फोटो खींच लेता था। इस दौरान कई बैंकों के नाम का इस्तेमाल कर लोगों से धोखाधड़ी की गई। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक, आरोपी कभी डाउटबाट इलाके में नजर आता था तो कभी अन्य स्थानों पर। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : बाढ़ पीड़ितों को हटाने व उनके मवेशियों को अंदर प्रवेश नहीं करने देने को लेकर जमकर हंगामा…
राजीव रंजन की रिपोर्ट
Highlights