दरभंगा: पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी बैंक से पैसे निकासी करनेवाले लोगों को निशाना बनाकर लूटपाट करते थे. गिरफ्तार अपराधियों पर दूसरे जिलों में भी केस दर्ज़ है. एसएसपी ने बताया कि पांच ऐसे अपराधिओं को गिरफ्तार किया है जो आम लोगों की आँख में धूल झोंककर रुपये लेकर भाग जाते थे. उन्होंने बताया कि जब लोग इनके झांसे में नहीं आते तब उनके साथ जबरदस्ती कर पैसे लूट ली जाती थी.
ऑर्गनाइज तरीके से अपराध को देते थे अंजाम
पुलिस कप्तान ने बताया कि यह गिरोह पूरी तरह ऑर्गनाइज तरीके से अपराध को अंजाम देता था. इनके निशाने पर वैसे लोग होते थे जो बैंकों से पैसे की निकासी कर निकलते समय ये अपराधी पहले अपने झांसे में लेकर पैसे लूटने का प्रयास करते थे और सफल नहीं होने पर जोर जबरदस्ती भी करते थे. पकड़े गए अपराधी न सिर्फ दरभंगा में ऐसे अपराध करते थे बल्कि पुरे बिहार में अलग अलग जिले में कई ऐसी घटना को अंजाम भी दे चूके हैं.
लूटे गये रूपये की हुई बरामदगी
एसएसपी ने मीडिया को बताया की गिरफ्तार अपराधी जिले में पिछले दिनों दो घटना को अंजाम दिया दोनों ही घटना में समानता थी. दो अलग अलग जगहों पर बैंक से पैसे की निकासी करनेवाले लोगों को इन अपराधियों ने निशाना बनाया था. गिरफ्तार अपराधियों से लूटे गये रूपये की बरामदगी कर लगी गई है. वहीं अपराधियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. सभी पेशेवर अपराधियों पर कई जिलों में प्राथमिकी दर्ज़ है.
रिपोर्ट- रवि झा