Friday, August 29, 2025

Related Posts

Hazaribagh : ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक, 5000 पुलिस बल रहेंगे तैनात…

Hazaribagh : हजारीबाग में आगामी त्योहारों ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर नगर भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त (डीसी) नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद कुमार सिंह ने की। बैठक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- Khunti : मौत का रिमिक्स फॉल! नहाने के दौरान डूबने से दो सगे भाईयों की मौत… 

Hazaribagh : जानकारी देते एसपी
Hazaribagh : जानकारी देते एसपी

बैठक में मौजूद समिति सदस्यों और समाज के गणमान्य लोगों ने त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। प्रशासन ने आश्वस्त किया कि सभी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि जिला प्रशासन आम लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए तत्पर रहेगा। वहीं, एसपी अरविंद कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- Bokaro : इलेक्ट्रिॉनिक गोदाम में लगी भीषण आग, 75 लाख का सामान खाक… 

Hazaribagh : ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से होगी कड़ी निगरानी

रामनवमी के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इस अवसर पर 5000 पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। जुलूसों और धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking : दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत…

प्रशासन ने जनता से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। शांति समिति के सदस्यों ने भी आम नागरिकों से आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी त्योहारों को शांति और उल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिससे जिले में सद्भाव का वातावरण बना रहे।

शशांक शेखर की रिपोर्ट–

 

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe