Patna Zoo का मनाया गया 50वां स्थापना दिवस, मंत्री प्रेम कुमार ने कहा…

Patna Zoo

पटना: पटना में स्थित चिड़ियां घर का आज 50वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर समारोह का आयोजन किया जहां मंत्री प्रेम कुमार भी पहुंचे। समारोह के दौरान मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पटना ज़ू में जानवरों के लिए कई तरह की आधुनक व्यवस्थाएं की गई है साथ आगे भी की जा रही है। अभी पटना ज़ू में जानवरों के लिए हॉस्पिटल बनाया गया है साथ ही एक पोस्टमार्टम कक्ष भी तैयार किया गया है।

इस अवसर पर मंत्री प्रेम कुमार ने ज़ू परिसर में पौधरोपण भी किया। पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि आज हमलोग पटना ज़ू का 50वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। यहां 93 प्रकार के लगभग 1100 वन्य जीव हैं। हमलोग आवश्यकतानुसार हर व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त करते रहते हैं। पटना ज़ू के कर्मियों की मांग पर यहां पशुओं के लिए अस्पताल और पोस्टमार्टम घर का निर्माण करवाया गया है।

यह भी पढ़ें- Reels देख मिली प्रेरणा, भगवान बन पहुंचे 3 बच्चों ने बचाई ट्रेन की ठोकर से घायल की जान

https://youtube.com/22scope

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Patna Zoo Patna Zoo Patna Zoo

Patna Zoo

Share with family and friends: