हजरत मखदूम शाह अब्दुल वाहिद चिश्ती बयाबानी रहमतुल्लाह अलैह का 523वां उर्स धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट: अरशद रज़ा/ न्यूज 22स्कोप

कैमूरः जिला के चैनपुर स्थित हजरत मखदूम शाह अब्दुल वाहिद चिश्ती बयाबानी रहमतुल्लाह अलैह का 523वां उर्स धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर हज़ारों की संख्या में अकीदतमंदों देश के विभिन्न कोनो से पहुंचे हुए थे. उर्स की शुरुआत बाद नमाज फजर कुरआन की तिलावत से की गई. जिसका सिलसिला देर तक चलता रहा उसके बाद विधिवत शुरआत सुबह 10 बजे से की गई. देर शाम परचम कुशाई की गई. इसके बाद नमाज असर ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. जिसमें मुहम्मद साहब की जीवनी पर उपस्थित आलमे दिन ने रोशनी डाली. नमाज मगरिब चादर पोशी के काम को अंजाम दिया गया. इसके बाद नमाज ईशा महफ़िल समा का आयोजन किया गया.

खानकाह के सज्जादानशीन क़ाज़ी अमानुल्लाह फारुकी उर्फ खुर्म मीया ने बताया कि उर्स में बिहार, उत्तरप्रदेश झारखंड, गुजरात, मुम्बई, पश्चिम बंगाल तथा अन्य राज्यों के लोग लाखों की संख्या में शामिल हो कर चादर चढाई और अपनी मूराद पूरी होने के लिए दुआ मांगी. यहां मुस्लिम समुदाय के अतिरिक्त बडी संख्या में हिन्दू समुदाय की मौजूदगी एकता का मिसाल देखने को मिला. उर्स में सभी लोगों के लिए खाना और रहने का पूरा इंतजाम किया गया था. उर्स में रुदौली शरीफ के सज्जादानशीन हुजुर नैयर मियां साहब, खानकाह अख्लाकिया के सज्जादानशीन सैयद अखलाक हुसैन की मौजूदगी अकीदतमंदों के लिए काबिले तारीफ रही.

Share with family and friends: