रांची: झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना के तहत इस महीने 56 लाख महिलाओं के खाते में 5000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी। योजना के तहत दो किस्तों में यह राशि दी जाएगी, जिनमें से पहली किस्त 6 जनवरी को 2500 रुपए की राशि के रूप में ट्रांसफर होगी, जबकि दूसरी किस्त 15 जनवरी को दी जाएगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिसंबर में घोषणा की थी कि उनकी सरकार बनने के बाद यह राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दी जाएगी, जो कैबिनेट के पहले फैसले के रूप में लागू हो गया। इस फैसले के बाद 28 दिसंबर को मंईयां सम्मान समारोह आयोजित कर महिलाओं को 2500 रुपए की पहली किस्त दी गई थी।
हालांकि, राज्य में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया था, जिसके कारण आयोजन स्थगित कर दिया गया था। अब, सरकार ने इस समारोह को 6 जनवरी को नामकुम के खोजा टोली ग्राउंड में आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस समारोह में तीन लाख महिलाओं के भाग लेने की संभावना जताई जा रही है।
साथ ही, सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के फॉर्म भरने के लिए नए नियम लागू किए हैं। अब ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और शहरी क्षेत्रों में अंचल अधिकारी (सीओ) के कार्यालयों में आवेदन किए जाएंगे। राज्य सरकार ने कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से समझौता समाप्त कर दिया है, जिसके बाद 31 दिसंबर के बाद सीएससी में आवेदन लेने और डिजिटलीकरण की प्रक्रिया बंद कर दी गई है।