Thursday, August 28, 2025

Related Posts

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, नियुक्त किए 58 पर्यवेक्षक

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने में बस कुछ महीनों का समय बच चुका है। इसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह चुनावी मैदान में उतर चुकी है। बता दें कि रविवार यानी 29 जून को 58 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने चुनाव के लिए 58 पार्टी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, जिनमें विंग कमांडर अनुमा आचार्य (सेवानिवृत्त) भी शामिल हैं। इनके अलावा अली मेहंदी, अशोक चांदना, मनोज यादव, नदीम जावेद, शोएब खान, अखिलेश यादव और वीरेंद्र यादव जैसे नेता शामिल हैं।

बिहार कांग्रेस ने सभी 58 पर्यवेक्षक को दी बधाई

उधर, 58 पर्यवेक्षक की लिस्ट सामने आने के बाद बिहार कांग्रेस की ओर से बधाई दी गई है। बिहार कांग्रेस ने एक्स पर 58 पर्यवेक्षक वाली लिस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए निम्नलिखित पार्टी पदाधिकारियों को एआईसीसी पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। आप सभी सम्मानित साथियों को बिहार कांग्रेस परिवार की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

विधानसभा चुनाव में टीम के सदस्य निभाएंगे अहम भूमिका

आपको बता दें कि ‘सुपर 58’ की टीम को लेकर माना जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार, इन लोगों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। ये सभी 58 पर्यवेक्षक स्थानीय कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही जमीनी हकीकत का आकलन करेंगे। संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे। पार्टी का उद्देश्य समय रहते बूथ स्तर तक तैयारी करना है ताकि हर हाल में विधानसभा चुनाव में फायदा हो। अब देखना होगा कि यह टीम पार्टी के लिए कितना और क्या कुछ काम कर पाती है।

यह भी पढ़े :

यह भी पढ़े : दिग्विजय का सरकार पर करारा निशाना, कहा- नीतीश व BJP मिलकर बिहार को किया बर्बाद

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe