बोकारो में 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, ये सामान भी बरामद

बोकारो

बोकारो. चिरा चास स्थित सोलाडीगीह गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप विभिन्न कंपनियों के 12 सिम, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किये हैं।

बोकारो में 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए चास एसडीपीओ पीके सिंह ने बताया कि एसपी को सूचना मिली थी की कुछ साइबर अपराधी अनिल कुमार नामक व्यक्ति के घर में रह रहे हैं, जो लोगों से फोन करके ठगी काम शुरू किये हुए हैं। इसकी सूचना पर पुलिस जब सत्यापन के लिए छापेमारी की तो वहां से 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी पहले ग्राहकों को फोन करके उनसे ऐप लोड करवाते थे। इसके बाद उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे। उन्होंने कहा कि कई तरह के झांसी देकर साइबर अपराधी उनके खाते से निकासी करते थे। गिरफ्तार किये गये सभी साइबर अपराधी झारखंड के देवघर जिले के निवासी है।

बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: