BIKE की ठोकर से 6 माह के बच्चे की हुई मौत

BIKE

जहानाबाद: जहानाबाद नालंदा राष्ट्रीय मार्ग के टेलीफोन एक्सचेंज के समीप बाइक की ठोकर से एक 6 माह के मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। घटना सोमवार की है जहां महिला अपने 6 माह के पोते को गोद में लेकर सड़क पार करने के लिए सड़क के किनारे खड़ी थी तभी जहानाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एक बुलेट मोटरसाइकिल ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के कारण महिला मामूली रूप से जख्मी हो गई जबकि 6 माह का बच्चा जमीन पर गिर गया और उसे गंभीर चोट आई। घटना के बाद बाइक सवार मौके से बाइक लेकर फरार हो गया। आनन फानन में परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टर नही रहने के कारण परिजन बच्चे को लेकर मसौढ़ी लेकर गए। वहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित परिजन लौटकर जहानाबाद नालंदा राष्ट्रीय मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।

परिजनों का कहना है कि घटना के बाद सदर अस्पताल में डॉक्टर के नहीं रहने के कारण बच्चे का इलाज समय पर नहीं हो पाया जिसके कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना के कारण काफी देर तक सड़क यातायात बाधित रही। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक बच्चे के परिजनों को समझा बूझा कर किसी तरीके से मामले को शांत कराया और जाम को समाप्त कराया। मृतक बच्चा जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी के रहने वाले मनीष यादव का पुत्र था।

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- Anant Singh Back in Jail : अनंत सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बना लेना…’

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

BIKE BIKE BIKE

BIKE

Share with family and friends: