बेगूसराय : पूर्व प्रेमी ने ब्यूटी पार्लर में घुस मारी गोली – बेगूसराय में प्रेम प्रसंग में 6 माह पूर्व शादी करने वाली युवती को घर के आंगन में बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर मोहल्ले की है. बता दें कि महमदपुर निवासी प्रशांत कुमार ने छ: माह पूर्व बखड्डा गांव निवासी पूनम कुमारी से कोर्ट मैरिज शादी की थी. शादी के बाद दोनों महमदपुर में अपने परिजनों के साथ रह रहे थे. गुरुवार की रात सोने से पहले पूनम घर के आंगन में शौचालय गई थी तभी आंगन में ही बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल पूनम को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने किसी से कोई विवाद या दुश्मनी की बात से इनकार किया है. घायल पुनम की सास ने बताया कि कोर्ट मैरिज शादी करने के बाद पुनम अपने ससुराल में रह रही थी. पुनम का मायके वालों से कोई बातचीत नहीं होता था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट : सुमित
बेटी की शादी से पहले जल गया आशियाना, परिवार में मचा कोहराम !
बिहार में शादी से पहले ब्यूटी पार्लर में सज रही थी दुल्हन, प्रेमी ने मारी गोली,मची अफरा-तफरी


